Friday, 26 February 2010

विवाह ...

एक विवाह रस्म से होता है, एक विवाह दिल से होता है . रस्म वाला विवाह टूट जाये, मुश्किले आयें, मुसीबते हो पर उन सब को इन्सान आखिर झेल जाता है ...पर दिल के विवाह में कुछः नही बचता !
......अम्रिता प्रीतम

5 comments:

  1. दिल मांगे मोर .. :):)

    जानी मानी लेखिका ने लिखा है तो सच ही होगा...

    ReplyDelete
  2. अमृ्ता जी की कलम को सलाम । होली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  3. एक विवाह रस्म से होता है
    ati sunder......

    ReplyDelete
  4. bahut khoob, kuchh kahoon ki nahi yahi sochte huye laut chali ,

    ReplyDelete
  5. मनुष्य के पास जो सबसे बड़ी संपदा है, वो हृदय की है। दिल टूटेगा तो भी बहुत कुछ बचेगा, लेकिन जो बचेगा, वो किसके लिए बचेगा। हृदय के बिना संवेदना कहां होगी और संवेदना के बिना जीवन तो व्यर्थ ही होगा।

    ReplyDelete