आया फिर झूमता 15 अगस्त
ऋतुओं की बाहों में गुनगुनी हवाएं
रंगने लगीं मोरपंखी चुनरी दिशाएँ
धूप सोये किशमिशी महुआ के गाँव में,
सोंधापन लिपट गया बरखा के पाँव में !
होंसले तिमिर के आज हुए ध्वस्त
आया फिर झूमता 15 अगस्त !
उन्नावी उगे पुखराजी आँखों में
छंद बुने तितली ने केसर की पांखों में
उग आयीं मेंड़ों पर अलसाई बाहें
कजरारी कोयलिया ग़ज़ल गीत गाएँ !
संबोधन भावों के हुए अलमस्त
आया फिर झूमता 15 अगस्त !
हंसी लगे मुक्तक सी बहती बयार की
सपनों में झांक गयी गंध एक प्यार की
सूरज क्यों बादल का कुमकुमी निबंध
गीत गीत भोर हुआ किरण हुई छंद !
कुंठा को आशा ने फिर दी शिकस्त
आया फिर झूमता 15 अगस्त !
सुरेश नीरव
काश, कुण्ठा को शिकस्त मिले।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर किन्तु रामराज्य लायक ! आज की परिस्थितिया इस स्वतंत्रता के दिन में भी भ्रष्ट है ! आप को स्वतंत्रत दिवस की बधाई !
ReplyDeleteकुंठा को आशा ने फिर दी शिकस्त
ReplyDeleteएक सुंदर प्रेरक और सार्थक प्रस्तुति. आभार. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें...
सादर,
डोरोथी.
सार्थक रचना!
ReplyDeleteशुभकामनायें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteachhi rachna - vande matram
ReplyDeleteआपको भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।
ReplyDeleteसुंदर शब्द संयोजन और भावनाओं की उन्मुक्त उड़ान भरती इस सुंदर देशभक्तिपूर्ण रचना के लिए बधाई !
ReplyDeleteनमस्कार....
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर लेख है आपकी बधाई स्वीकार करें
मैं आपके ब्लाग का फालोवर हूँ क्या आपको नहीं लगता की आपको भी मेरे ब्लाग में आकर अपनी सदस्यता का समावेश करना चाहिए मुझे बहुत प्रसन्नता होगी जब आप मेरे ब्लाग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे तो आपकी आगमन की आशा में पलकें बिछाए........
आपका ब्लागर मित्र
नीलकमल वैष्णव "अनिश"
इस लिंक के द्वारा आप मेरे ब्लाग तक पहुँच सकते हैं धन्यवाद्
1- MITRA-MADHUR: ज्ञान की कुंजी ......
2- BINDAAS_BAATEN: रक्तदान ...... नीलकमल वैष्णव
3- http://neelkamal5545.blogspot.com