१.बचपन में माँ का प्यार ना मिलने पर जिंदगी की वह उम्र, जब इंसान को मुहोब्बत की सबसे ज्यादा जरुरत होती है....बचपन है. उस वक्त पौधे को पानी मिल जाए तो जिंदगी भर के लिए उसकी जड़े मजबूत हो जाती है. उस वक्त खुराक ना पाकर उसकी जिंदगी खुश्क हो जाती है. मेरी माँ के मुझसे दूर होने से मेरी रूह को भी खुराक नहीं मिली. वही भूख मेरी जिंदगी है॥!!
२. कयी बार प्रकृती भी अपना काम बखुबी करती है.. जैसे अपने और तमाम जंगली फूल पौधो को, जिनकी सेवा टेहल के लिये कोई माली नही होता उन्हे नष्ट होने से बचाती है.
३। मेरा जीवन एक सपाट समतल मैदान है...जिसमे कहीं कहीं गद्धे तो है, पर टीलो, पर्वतो, घने जन्गलो, गहरी घाटियो और खंडारो का स्थान नही है ! जो सज्जन पहाडो के शौकीन हो, उन्हे निराशा होगी !!
४. मेरी जिंदगी मे ऐसा है ही क्या जो मै किसी को सुनाऊ, बिलकुल सीधे - सपाट जिंदगी है, जैसे देश के करोडो लोग जीते है ! एक सीधा साधा ग्रहस्थि के पचडो में पडा हुआ इन्सान, तंग्दस्त, मुदरीस ! मै तो नदी के किनारे खडा हुआ नरकुल हुं, हवा के थपेडो से मेरे अंदर भी आवाज पैदा हो जाती है ! मेरे पास अपना कुछ नही है, जो कुछ है, उन हवाओ का है जो मेरे भीतर बजती है , और जो बजा, महसूस हुआ, मेरी लेखनी में उतर आया !!
५। हमारा अंत समय कैसा बलवान होता है, कि ऐसे ऐसे अहितकारियो को भी समीप खींच लाता है की जो कुछ दिन पूर्व हमारा मुह नही देखना चाहते, जिन्हे संसार की कोई शक्ती पराजित न कर सकती हो, लेकिन समय ऐसा बलवान की बडे बडे बलवान शत्रुओ को हमारे आधीन कर देता है !! जिन पर कभी हम विजय नही पा सकते उन पर हमको ये समय विजयी बना देता है ! जिन पर हम किसी शक्ती से अधिकार नही पा सकते, उन पर समय शरीर के शक्तिहीन हो जाने पर भी हमको विजयी बना देता है॥
६. अंत समय में जैसे क्षितिज के अथाह विस्तार में उडने वाले पक्षी की बोली प्रती क्षण मद्धम होती जाती है यहा तक कि उसके शब्द का ध्यान मात्र शेष रह जाता है, इसी प्रकार हमारी बोली धीमी होते होते केवळ साये साये ही रह जाती है !!
BAHOOT ACHHEE BAATE DHOONDH KAR LIKHI HAIN AAPNE ... SHUKRIYA ..
ReplyDelete३। मेरा जीवन एक सपाट समतल मैदान है...जिसमे कहीं कहीं गद्धे तो है, पर टीलो, पर्वतो, घने जन्गलो, गहरी घाटियो और खंडारो का स्थान नही है ! जो सज्जन पहाडो के शौकीन हो, उन्हे निराशा होगी
ReplyDeletewah munshiji ka ye vachan apne ko kitni baate samja jata hai sahaj v sunder abhivyakti .....dhanyawad
मुंशी प्रेम चंद की अभिव्यक्ति बहुत चुन कर लायीं हैं...पढना अच्छा लगा...बधाई
ReplyDelete